बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में नजर आ चुके कंटेस्टेंट अदनान शेख के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को बेटा पैदा होने की गुड न्यूज सुनाई है। उन्होंने करीब 9 महीने पहले रिद्धि जाधव उर्फ आयशा शेख से शादी की थी।
Exclusive: बेटी आराध्या की वजह से 'बी हैप्पी' करने में अभिषेक बच्चन को हुई आसानी, परिवार को लेकर एक्टर का बड़ा बयान

Adnaan Shaikh ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें कई स्लाइड्स हैं। पहली स्लाइड में अदनान का कैरिकेचर उनके पहले बच्चे के साथ है, जबकि बाकी स्लाइड्स में प्यारे मैसेज हैं। इसमें वो अनाउंस करते हैं कि उनके घर में बेटे की किलकारी गूंजी है। हालांकि, उन्होंने बच्चे के ाम का खुलासा नहीं किया है।
बेटे के लिए मांगा आशीर्वाद
अदनान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अल्लाह ने हमें हमारे प्यारे बच्चे का आशीर्वाद दिया है! मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता। मैं बहुत इमोशनल हूं। बहुत आभारी हूं। उसे अपनी प्रार्थनाओं में रखें। #अल्हम्दुलिल्लाह #बेबीबॉय'
Tags
Entertainment