'हम दोनों प्राइवेट प्लेन में...' मौत से पहले शेफाली की हरमीत सिंह से क्या हुई थी बात, पहले पति ने किया खुलासा

 

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 42 वर्षीय शेफाली की अचानक मौत से उनके परिवार और चाहने वाले सदमे में हैं। उनके पहले पति हरमीत सिंह ने दुख जताते हुए बताया कि कुछ साल पहले वह मिले थे। क्या बात हुई थी, जानिए-

'15 साल पहले हमने साथ में...', शेफाली जरीवाला की मौत से सहम गईं अमीषा पटेल, कही ये बात!
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई स्तब्ध है। 42 साल की एक्ट्रेस की मौत ने हर किसी को डरा दिया है। उनके परिवारवालों का तो रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। वहीं, बाकी चाहनेवालों की तरह उनके पहले पति हरमीत सिंह ने भी दुख जताया है। उन्होंने विक्की लालवानी से बातचीत में एक्ट्रेस से अपनी आखिरी बातचीत का जिक्र किया है। बताया है कि जब वह मिले थे तो उन दोनों ने खूब बातें की थी।

शेफाली जरीवाला की मौत की रात के बारे में उनकी दोस्त पूजा घई ने विक्की लालवानी से बातचीत में बताया था कि रात में एक्ट्रेस की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उनकी नब्ज चल रही थी लेकिन आंखें नहीं खुल रही थी। उनका शरीर भी सुन्न पड़ गया था। जब तक उनको अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उनकी मौत हो गई थी। 27 जून की रात 'कांटा लगा गर्ल' ने दम तोड़ दिया था।
संबंधित स्टोरीज़

हरमीत सिंह और शेफाली जरीवाला की बातचीत

अब पत्रकार विक्की लालवानी से बातचीत में हरमीत सिंह ने पूर्व पत्नी शेफाली जरीवाला के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने 2004 में शादी की थी और 20090 में इनका तलाक हो गया था। शेफाली ने इन पर घरेलु हिंसा के आरोप भी लगाए थे। अब एक्स हसबैंड ने इंटरव्यू में आखिरी बातचीत का जिक्र किया है। उन्होंने बताया, 'मुझे याद है कि मैं करीब दो-तीन साल पहले एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। सनी लियोन और शेफाली भी वहां थीं। हम तीनों एक प्राइवेट जेट से वापस आए थे और उसमें मैं और शेफाली एक-दूसरे के बगल वाली सीटपर बैठे थे। हमने उस दौरान काफी लंबी बात की थी। इसके अलावा, मैं उससे कुछ इवेंट्स और पार्टीज में भी मिला था। वहां भी हमारी खूब बातें हुई थीं। हमने एक-दूसरे को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं।'

शेफाली जरीवाला की दो शादियां लेकिन बच्चा नहीं

शेफाली जरीवाला ने साल 2000 में 'कांटा लगा' गाने से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर 'मुझसे शादी करोगी' में सपोर्टिंग रोल किया था। फिर मीत ब्रदर्स के संगीतकार हरमीत से 2004 में शादी की थी। जब तलाक हुआ तो इन्होंने पराग त्यागी से 2014 में शादी की। ये बच्चा चाहती थीं, जो ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। शादी के 11 साल बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Previous Post Next Post