नई दिल्ली, जेएनएन। दिवाली के त्योहार की शुरुआत शुक्रवार को धनतेरस के साथ हो चुकी है। शनिवार को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी मनायी जा रही है और सोमवार की शाम दिवाली की रौनक के नाम होगी। इस त्योहार की खासियत यह भी है कि छुट्टियों की लम्बी सौगात मिलती है। फेस्टिव सेलिब्रेशन के बाद बचे हुए वक्त में क्या किया जाए, इस सवाल का जबाव ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएगा, जहां एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं।

लम्बी-लम्बी वेब सीरीज को देखने को लिए जो समय चाहिए, वो दिवाली की छुट्टियों में खूब मिलता है, जो भैया दूज तक जारी रहती हैं। आपकी सुविधा के लिए हम यहां बता रहे हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या नया आया है, ताकि आप बोर ना हों।  

विज्ञापन हटाएंसिर्फ ₹3 में
Current Time 0:00
Duration 0:30
Loaded0%

यह विडियो भी देखें

अमेजन प्राइम वीडियो

प्राइम वीडियो पर फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन (Four More Shots Please! Season 3) आ चुका है। यह बडी सीरीज है, जिसकी मुख्य स्टार कास्ट में शायोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हरी, बानी जे और मानवी गगरू शामिल हैं। इस बार प्रतीक बब्बर, सुशांत सिंह, जिम सरभ, रोहन मेहरा और नल भूपलम भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। 

यह भी पढ़ें: Diwali OTT Movies: लाइगर, अम्मू, बिम्बिसार... हिंदी-अंग्रेजी के साथ इस हफ्ते ओटीटी पर साउथ फिल्मों का धमाका