शेफाली जरीवाला मौत केस: पुलिस ने जब्त की सात CCTV फुटेज, 14 लोगों के बयान दर्ज, 2 बार करवाया पोस्टमार्टम

 

 हैं और 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने शेफाली का पोस्टमार्टम भी दो बार करवाया। जानिए किन बिंदुओं पर की जा रही जांच:

shefali-jariwala-death-case
शेफाली जरीवाला मौत केस: पुलिस ने जब्त की सात CCTV फुटेज, 14 लोगों के बयान दर्ज, 2 बार करवाया पोस्टमार्टम
शेफाली जरीवाला की मौत मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली का 27 जून की रात निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। हालांकि, पुलिस को शक था कि कुछ और वजह हो सकती है क्योंकि उन्हें घर पर एक्ट्रेस मृत मिली थीं। इस मामले में पुलिस ने शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी और कुक समेत चार लोगों के बयान दर्ज किए थे। यहां तक कि पुलिस ने शेफाली का दो बार पोस्टमार्टम करवाया।

'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबोली पुलिस स्टेशन की दो टीमें शेफाली जरीवाला की मौत वाले केस को हैंडल कर रही हैं। रिपोर्ट में सूत्रो के हवाले से बताया गया है कि शेफाली का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में किया गया। पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी।

5 डॉक्टरों की टीम तैयार कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इस बिंदु पर थी जांच

अंबोली पुलिस ने बताया कि शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 5 डॉक्टरों की टीम तैयार कर रही है। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट कल यानी 30 जून को आने की संभावना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शुरुआत में मामले की जांच फूड पॉइजनिंग के संदेह पर की गई थी, लेकिन बाद में इस बात पर विचार किया गया कि कहीं शेफाली की मौत किसी जहर से तो नहीं हुई?

इन पहलुओं पर भी की जा रही जांच, किन डॉक्टरों से लेती थीं दवाई

पुलिस अब शेफाली जरीवाला की पूरी मेडिकल हिस्ट्री और उसके तमाम पहलुओं की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि शेफाली पिछले 8 साल से किन डॉक्टरों के संपर्क में थीं, और उन्हें कौन सी दवाइयां दी गईं, क्या उन्होंने डॉक्टर से सलाह लिए बिना खुद से कुछ दवाएं लीं?...इन तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है।
Previous Post Next Post