5 ऐसी जॉब्स, जिनका कुछ सालों में दुनिया से मिट जाएगा नामोनिशान, WEF ने चेताया

 

WEF Future of Jobs Report: दुनिया में कुछ ऐसी नौकरियां हैं, जिन्हें करने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं। इसके उलट कुछ ऐसी भी जॉब्स हैं, जो कुछ सालों में खत्म होने वाली हैं।

Jobs Layoffs in Future
नौकरी से निकाले गए लोग (Gemini)
WEF Report on Jobs: दुनियाभर में लोगों की जॉब्स जा रही हैं, जिससे चारों ओर टेंशन का माहौल है। वैसे तो किसी भी कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी होने पर उसकी खबर चारों तरफ फैल जाती है। लेकिन कुछ ऐसी भी जॉब रोल्स हैं, जिनकी छंटनी खबर नहीं बनने वाली है। इसकी वजह ये है कि ये जॉब रोल्स धीरे-धीरे खत्म होंगे और किसी को मालूम भी नहीं चलेगा। इनमें से ज्यादातर नौकरियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोमेशन की वजह से जाने वाली हैं।


वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने Future of Jobs Report 2025 जारी की है। इसमें बताया गया है कि आने वाले वक्त में ज्यादातर वो नौकरियां खत्म होने वाली हैं, जिन्हें एक वक्त समाज के लिए सबसे जरूरी माना जाता था। WEF ने बताया कि 2030 तक 17 करोड़ नई नौकरियां पैदा होंगी, लेकिन इस दौरान 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि वे कौन सी पांच नौकरियां हैं, जिनका कुछ सालों में नामोनिशान मिट जाएगा।

पोस्टल सर्विस क्लर्क

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पोस्टल सर्विस क्लर्क का आता है। WEF ने बताया कि ये नौकरी सबसे जल्दी खत्म हो रही है। डिजिटल कम्युनिकेशन, ऑनलाइन बिलिंग और ई-गवर्नेंस के इस्तेमाल से नौकरी कम हो रही है। 2030 तक पोस्टल सर्विस क्लर्क की नौकरी में 26% की गिरावट देखने को मिलेगी।
Previous Post Next Post