ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ऑफ आर्म्ड फोर्सेज अब्दुल रहीम मौसवी ने रविवार को सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान से बात करते हुए इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के सीजफायर पर कायम रहने को लेकर संदेह जताया है। मौसवी का ये बयान इजरायल और ईरान में लड़ाई रुकने के 5 दिन बाद आई है। ईरान और इजरायल में 13 से 24 जून तक भीषण लड़ाई देखने को मिली थी।
सऊदी रक्षा मंत्री से की है बात
ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक, मौसवी ने सऊदी रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें इजरायल की अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करने पर संदेह है। इसमें संघर्ष विराम का पालन भी शामिल है। हमें लगता है कि वह सीजफायर का आदर नहीं करेंगे। इसलिए इजरायल की ओर से आक्रामकता दोहराने पर उसे करारा जवाब देने के लिए हमारी आर्मी तैयार है।मौसवी ने आगे कहा, 'ईरान ने हमेशा शांति की बात की है। हालिया लड़ाई को शुरू करने में भी ईरान का कोई रोल नहीं था। ईरान पर इजरायल का अचानक किया गया हमला इस युद्ध की वजह बना। ईरान ने हमले का पूरी ताकत से जवाब दिया और दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर किया। आगे भी ईरान की जमीन पर हमला होगा तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।
ईरान-इजरायल में हुई है भीषण सड़ाई
इजरायल ने 13 जून को अचानक ईरान पर हवाई हमला कर दिया था। इस हमले में ईरानी सेना के कई शीर्ष कमांडर और प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने भी इजरायल के तेल अवीव और दूसरे प्रमुख शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश की थी। ईरान और इजरायल के एक-दूसरे पर किए गए हमलों जानमान का भारी नुकसान हुआ है।
Tags
National