सीरियल किलर ने रचा ऐसा षड्यंत्र, पुलिस भी खा गई गच्चा, झन्नाटेदार रेटिंग वाली फिल्म को देख भूल जाएंगे 'दृश्यम'
byDinesh-
1/8
<strong>नई दिल्ली.</strong> सीरियल किलर पर कई तरह की फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी मूवी बताते हैं जिसकी कहानी अजय देवगन की 'दृश्यम' से भी जोरदार है. पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू होता है, जो आखिर तक बरकरार रहता है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'अंजाम पथिरा'
2/8
'अंजाम पथिरा' साल 2020 में रिलीज हुई बेस्ट क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसमें कुंचाको बोबन, जिनु जोसेफ, उन्नीमाया प्रसाद, हरिकृष्णन, दिव्या गोपीनाथ, शराफुद्दीन इंद्रांस, राम्या नम्बीसन, मैथ्यू थॉमस, निखिली विमल और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. (फोटो साभार: IMDb)
इस फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुलिस अधिकारियों की एक-एक करके बड़ी बेरहमी से मर्डर करता है. कहानी शुरू होती है एक पुलिस अफसर की क्रूर हत्या से. उसकी दोनों आंखें और दिल निकालकर शव को सार्वजनिक जगह पर फेंक देता है. (फोटो साभार: IMDb)
4/8
कुछ ही दिनों में इसी तरह की और भी पुलिसवालों की हत्याएं होने लगती हैं. मर्डर करने का एक ही पैटर्न है और हर बार किलर आंखें और दिल निकाल लेता है और साथ में एक मूर्ति छोड़ देता है. (फोटो साभार: IMDb)
5/8
इन हत्याओं की जांच में क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट अनवर हुसैन (कुंचाको बोबन) भी शामिल होता है और पुलिस की मदद करता है. वह समझने की कोशिश करता है कि कि किलर का मकसद क्या है और अगला निशाना कौन हो सकता है. लेकिन किलर हर बार पुलिस से एक कदम आगे होता है. (फोटो साभार: IMDb