सीरियल किलर ने रचा ऐसा षड्यंत्र, पुलिस भी खा गई गच्चा, झन्नाटेदार रेटिंग वाली फिल्म को देख भूल जाएंगे 'दृश्यम'
byDinesh-
पुनीत इस्सर ने बताया कि जब 'कुली' के सेट पर अमिताभ बच्चन घायल हुए थे, तो उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं. कुछ लोगों ने उन पर पैसे लेकर बिग बी को मारने की कोशिश करने तक का आरोप तक लगा दिया था.
नई दिल्ली. मनमोहन देसाई की फिल्म ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ बच्चन जानलेवा हादसे का शिकार हो गए थे. वह पुनीत इस्सर के साथ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन की हालत बहुत खराब हो गई थी और उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. हाल ही के एक इंटरव्यू में पुनीत ने बताया कि उस समय उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं और उन पर आरोप लगे थे कि उन्हें अमिताभ बच्चन को मारने के लिए पैसे दिए गए थे.
पुनीत इस्सर ने यह भी बताया कि ‘कुली’ के सेट पर हुई घटना के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया था. इसके बाद एक्टर ने अपना गुजारा करने के लिए मार्शल आर्ट्स ट्रेनर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था.
अमिताभ बच्चन को मारने के लिए दिए गए थे पैसे?
सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पुनीत इस्सर ने कहा, ‘किसी ने कहा कि मुझे बच्चन साहब को मारने के लिए पैसे दिए गए हैं. किसी अपॉजिशन के स्टार ने पैसे दिए हैं. लोग उस समय झूठी बातें छाप रहे थे. किसी ने ये भी लिख दिया कि पुनीत इस्सर का दावा है कि वह ट्रेन से तेज दौड़ सकते हैं, तो लोग जो मन में आया, वो बोलते रहे.’