'हेरा फेरी 3' को लेकर सुलझ गया पूरा विवाद.
हाइलाइट्स
- अक्षय कुमार की 'हेरा फेरी 3' में लौटे परेश रावल.
- डायरेक्शन प्रियदर्शन ने विवाद पर कही ये बात.
- अगले साल से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग.
नई दिल्ली. मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है. हाल ही में परेश रावल ने कहा कि उनकी फिल्म में वापसी हो गई है. इस बीच डायरेक्टर प्रियदर्शन ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चल रहे विवाद और फिल्म में परेश रावल की वापसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कन्फर्म किया है कि फिल्म के लिए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल साथ आ गए हैं और सभी मतभेद सुलझा लिए गए हैं.
अक्षय कुमार की ‘हेरा फेरी 3’ तब से सुर्खियां बटोर रही हैं, जब परेश रावल ने प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया था. हालांकि, पिछले हफ्ते इस एक्टर ने पुष्टि की कि वह आधिकारिक रूप से फ्रेंचाइजी में लौट आए हैं और एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार बाबूराव की भूमिका नजर आएंगे.
इस विवाद का हिस्सा नहीं थे प्रियदर्शन
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने एचटी सिटी से बात करते हुए अपना रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि वह कभी भी इस फिल्म से जुड़े विवाद का हिस्सा नहीं रहे. उन्होंने कहा, ‘मैं साउथ इंडिया में रहता हूं. जब भी कोई फिल्म साइन होती है, तो मैं जाकर उसकी शूटिंग करता हूं. मैंने सिर्फ अक्षय कुमार से इस फिल्म को बनाने का वादा किया है. मुझे बाकी किसी के बारे में कुछ नहीं पता.’
Tags
Entertainment