FFD4: 'भारत के कर सुधार और डिजिटलीकरण से राजस्व में वृद्धि हुई', सेविले में बोलीं सीतारमण

 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पेन के सेविले में एफएफडी4 के दौरान कहा कि भारत में कर सुधार और डिजिटलीकरण से राजस्व में वृद्धि हुई है और अनुपालन लागत में कमी आई है। उन्होंने कहा कि भारतीय वित्तयी प्रणाली आसान ऋण और कम अनुपालन लागत के जरिए समावेशिता को बढ़ावा देती है

'India's tax reform and digitalisation have increased revenue', says Sitharaman in Seville
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

भारत में कर सुधार और डिजिटलीकरण से राजस्व में वृद्धि हुई है। साथ ही अनुपालन लागत में कमी आई है। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण ने मगंलावर को स्पेन के सेविले में एफएफडी4 के दौरान यह बात कही। 

Trending Videos
Loaded19.35%
Remaining Time 4:18


ये भी पढ़ें: Report: मानसून की मेहरबानी से खेती में उछाल, खरीफ फसलों की बुवाई में हुई 11.3 प्रतिशत की वृद्धि
विज्ञापन


स्टार्टअप और सार्वजनिक-निजी भागीदारी का विकास
उन्होंने कहा कि हम कर प्रणालियों को आधुनिक बनाने और अवैध वित्तीय प्रवाह को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का समर्थन करते हैं। हम मानते हैं कि सही तरह का नियम-कानून नवाचार और स्थिरता दोनों को बढ़ावा देता है। भारतीय वित्तयी प्रणाली आसान ऋण और कम अनुपालन लागत के जरिए समावेशिता को बढ़ावा देती है, खासकर एमएसएमई के लिए। हमने बुनियादी ढांचे में स्टार्टअप और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के लिए एक गतिशील पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया है। 

एमडीबी और क्रेडिट रेटिंग प्रणालियों में सुधार 
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत बहुपक्षीय विकस बैंकों (एमडीबी) में सुधार और अधिक निष्पक्ष क्रेडिट रेटिंग प्रणालियों सहित समावेशिता और समानता को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे में सुधार का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि एमडीबी ऋण को दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों के अनुरूप होना चाहिए।  

सेविले में वर्तमान चुनौतियों का समाधान खोजे गए
सीतारमण ने कहा कि हम यहां सेविले में अदीस अबाबा एक्शन एजेंडा को अपनाने के एक दशक बाद मिल रहे हैं। इसमें जटिल वैश्विक परिदृश्यों में देशों द्वारा की गई प्रगति को मान्यता दी गई। साथ ही वैश्विक विकास लक्ष्यों के वित्तपोषण के मार्ग में आने वाली वर्तमान चुनौतियों का समाधान करने के तरीके खोजे गए हैं। 

Previous Post Next Post