कटे- फटे कपड़े नहीं, पूरा बदन ढककर श्वेता ने बेटी के बिकिनी लुक को दी मात, लोग बोले- बढ़ती उम्र को ही रोक दिया

 

श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी अपने फैशन सेंस के लिए अलग पहचान रखती हैं। हसीना का स्टाइलिश अवतार हर बार लोगों का ध्यान खींच लेता है, तो इस बार वह अपनी बेटी के ग्लैमरस रूप को भी पीछे छोड़ गईं।

shweta tiwari stylish blue dress looks from mauritius vacation with daughter palak tiwari and son wins hearts
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @shweta.tiwari/palaktiwarii)
श्वेता तिवारी का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो बढ़ती उम्र के साथ और भी हसीन होती जा रही हैं। साल दर साल उनका अंदाज इतना ग्लैमरस हो रहा है कि मानों उनकी उम्र बढ़ने की बजाए घट रही है। तभी तो वह अपनी बेटी पलक तिवारी को भी स्टाइल के मामले में पीछे छोड़ जाती हैं। जिसका सबूत तो उनकी हाल की वेकेशन वाली फोटोज में साफ देखने को मिल रहा है।

पहले जहां श्वेता और पलक ने बिकिनी पहन जलवा बिखेरा, तो अब 44 साल की हसीना का स्टाइलिश ड्रेस में ग्लैमरस रूप देखने को मिला। जिसमें उन्हें देख लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि वह बिकिनी पहनी अपनी बेटी से भी ज्यादा स्टनिंग पूरे कपड़ों में लग रही हैं। वैसे, उनकी बात गलत भी नहीं श्वेता को यहां देख कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @shweta.tiwari/palaktiwarii)

बेटे के साथ दिखा स्टाइलिश अंदाज

बेटे के साथ दिखा स्टाइलिश अंदाज

ऐसी है ड्रेस

ऐसी है ड्रेस
Previous Post Next Post