गुजरात की अमीरजादी पड़ी 55 साल की विदेशी दुल्हन पर भारी, चमचमाते गाउन में दिखा मोना का नूर, लगीं एकदम अप्सरा

 

जेफ बेजोस की रॉयल वेडिंग में गुजरात की अमीरजादी का टशन देखने को मिला। मोना पटेल ने हर फंक्शन में ग्लैमरस लुक अपनाया, तो ऑफ्टर पार्टी में तो बस उनके ही चर्चे हो रहे हैं। जहां वह गाउन पहन सबको टक्कर दे गईं।

mona patel looks glamorous in shimmery gown by georges hobeika at jeff bezos and lauren sanchez wedding
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @hautemona)

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें दुनियाभर के जाने- माने सितारे पहुंचे, तो भारत की एक हसीना के भी खूब चर्चे हो रहे हैं। जिनके स्टाइल के आगे कई हॉलीवुड हसीनाएं फीकी पड़ गईं, तो वह 55 साल की दुल्हन को भी टक्कर देती दिखीं।



दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुजरात के वडोदरा की रहने वाली मोना पटेल की। वह फैशन एंटरप्रेन्योर हैं और करोड़ों रुपये की मालकिन हैं, जो मेट गाला 2024 में तितली गर्ल बनकर आईं, तो दुनियाभर में फेमस हो गईं। वहीं, अब इस ग्रैंड वेडिंग के भी हर फंक्शन में वह अपना स्टाइलिश रूप दिखा गईं, तो ऑफ्टर पार्टी वाला गाउन लुक तो सबको उनकी खूबसूरती का कायल बना गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @hautemona)

गाउन पहन दिखाई हीरोइन वाली अदा

गाउन पहन दिखाई हीरोइन वाली अदा

मोना की खासियत है कि वह जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, तो उसमें सबसे बेस्ट लगने का ही ट्राई करती हैं। यही वजह भी है कि वह जहां जाती हैं, उनका लुक फैंस को इंप्रेस कर जाता है। यहां भी वह Georges Hobeika के फॉल 2025 कॉउचर गाउन में एकदम हीरोइन वाली अदाएं दिखा गईं। जिसे उन्होंने एलिगेंस और क्लासी तरह से कैरी किया।

ब्लिंग से भरपूर है गाउन

ब्लिंग से भरपूर है गाउन

मोना के इस स्लीवलेस गाउन को क्रिस्टल और सेक्विन वर्क से सजाया गया है, जो इसमें ढेर सारा ब्लिंग लेकर आ रहे हैं। इसे न्यूड बेज फैब्रिक से बनाया गया। जहां नेकलाइन को हैवी एम्बेलिश्ड वर्क से हाइलाइट किया, तो नेकलाइन में शीयर नेट फैब्रिक लगा है। वहीं, स्ट्रैपी स्लीव्स और वेस्ट को भी सितारों से सजाया। जिसमें हसीना का चमक अलग ही दिखी।

फ्लेयर्स लाई आई ड्रीमी वाइब्स

फ्लेयर्स लाई आई ड्रीमी वाइब्स
Previous Post Next Post