'रामायण' की शूटिंग खत्म, इमोशनल रणबीर कपूर भाई 'लक्ष्मण' से कसकर लगे गले, सामने आ रही है फिल्म की पहली झलक


Maa Movie Review in Hindi by Pankaj Shukla Vishal Furia Kajol Ronit Roy Indraneil Jitin Kherin Gopal
मां - फोटो : यूट्यूब

नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग खत्म हो चुकी है और बीती रात फिल्म के क्रू और एक्टर्स के साथ डायरेक्टर ने एक रैपअप पार्टी रखी, जहां सभी इमोशनल होते दिखे। रणबीर सुबह फैमिली के साथ हॉलीडे पर निकल चुके हैं, वहीं आज पहली झलक फैन्स को मिल सकती है।

रामायण में राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर ने अपने क्लीन सेव और दुबले पतले लुक से सबको किया हैरान
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक नितेश तिवारी की 'रामायण'की शूटिंग पूरी हो चुकी है। निर्देशक ने सोमवार रात इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर एक पार्टी रखी जहां भगवान राम बने रणबीर कपूर और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे रवि दुबे के अलावा कई कलाकार और क्रू के साथ निर्देशक नितेश तिवारी खुद मौजूद थे। इस फिल्म से अपने अंतिम सीन की शूटिंग के बाद भगवान राम बने रणबीर कपूर अपने लक्ष्मण यानी रवि दूबे से कसकर गले लगते दिखे। इसी पार्टी के बाद रणबीर अपनी फैमिली के साथ हॉलीडे पर रवाना हो चुके हैं। वहीं बताया जा रहा है 3 जुलाई को 11 बजे 'रामायण' की पहली झलक पूरी दुनिया के सामने ऑफिशियली दिखाई जाएगी।

अब इस इवेंट के कुछ विजुअल सोशल मीडिया पर नजर आए हैं। इन वीडियोज़ में जहां रणबीर 'रामायण' और भगवान राम को लेकर बातें करते दिख रहे हैं, वहीं 'लक्ष्मण' के साथ मिलकर केक काटते भी दिखे। इस मौके पर रणबीर के अलावा निर्देशक तिवारी ने भी कुछ इमोशनल बातें कहीं।

फिल्म की ऑफिशियली झलक के लिए उत्साहित हैं फैन्स

इस फिल्म 'रामायण' के मेकर्स द्वारा इसकी झलक दिखाने की जोर-शोर से चर्चा है। हालांकि सेट से कई तस्वीरें और वीडियो पहले सामने आ चुके हैं लेकिन फैन्स को अभी तक इस फिल्म से कोई ऑफिशियल पोस्ट या तस्वीरें नहीं मिली है और इसलिए इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है।


'आदिपुरुष' में नए एक्सपेरिमेंट्स की वजह से फिल्म की खूब भद पिटी

पौराणिक गाथा 'रामायण' पर साल 1987 में रिलीज हुआ सीरियल एक जमाने में टेलिविजन पर सबसे अधिक और काफी भक्ति के साथ देखा जानेवाला शो था। इसे अब बड़े पर्दे पर फिल्माने की कोशिश की जा रही है। याद दिला दें कि साल 2023 में प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' की भी रामायण पर बेस्ड फिल्म बताई गई थी, लेकिन इस फिल्म में मेकर्स के नए एक्सपेरिमेंट्स की वजह से फिल्म की खूब भद पिटी थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नितेश तिवारी उन गलतियों से सीख लेकर अपनी इस फिल्म को पुराने टेलिविजन सीरियल के पैटर्न पर ही रखेंगे, जैसी कहानी लोगों के दिलों में बरसों से बसी है।


हनुमान के किरदार में सनी देओल हैं और रावण के रूप में यश

इस फिल्म में रणबीर और रवि दुबे के अलावा सीता के रूप में साई पल्लवी हैं, हनुमान के किरदार में सनी देओल हैं और रावण के रूप में यश नज़र आएंगे। बताते चलें कि रणबीर ने इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है। बताया जा चुका है कि रणबीर ने इसके अलावा अपने किरदार के हिसाब से खान-पान में भी काफी बदलाव किया था।

Previous Post Next Post